गोपालगंज, जून 17 -- मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस ने सिधवलिया के जगीरौठा गांव से युवक को पकड़ा कई राज्यों में था सक्रिय,तीन लाख उनचास हजार की ठगी की शिकायतें हैं दर्ज गोपालगंज,हमारे संवाददाता। ड्रीम 11 पर विजेता बनाने के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विभिन्न राज्यों में सक्रिय था और कई लोगों से लाखों की ठगी कर चुका था। साइबर थाना द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल की निगरानी के दौरान मोबाइल नंबर 7257846896 से जुड़ी कई शिकायतें विभिन्न राज्यों से दर्ज पाई गईं। जांच में पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर वर्तमान में गोपालगंज जिले में सक्रिय है। तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर सिधवलिया थाना क्षेत्र के जगीरौठा टोला निवासी प्रियांशु कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उसके पास से दो मो...