नई दिल्ली, अगस्त 6 -- देहरादून, 30 जुलाई 2025 - राष्ट्रीय रक्षा सेवा की चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए, ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी, देहरादून ने इस जुलाई सत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित रक्षा कोचिंग संस्थान से कुल 35 अभ्यर्थी NDA 155 SSB इंटरव्यू में चयनित हुए, जिनमें से छह अभ्यर्थियों ने एक ही दिन उत्कृष्ट परीक्षा सफलता प्राप्त की। विशेष रूप से छह महिला कैडेट्स - कसक मेहरा, भावना, परमीत कौर, मालविका मरोलिया, अलीन, और मेघा मालवी - ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ड्रीमर्स के समग्र प्रशिक्षण का प्रमाण देते हुए रक्षा क्षेत्र में महिलाएं सशक्त करने का अद्भुत उदाहरण स्थापित किया है। प्रमुख चयनित अभ्यर्थी:अनुराग पांडे (11 SSB इलाहाबाद)कमल सिंह (AIR-18, 11 SSB इलाहाबाद)हिमांशु गुनावत (12 SSB बेंगलुरु / 1 AFSB देहरादून)प्रिंस मेहरा (19...