देहरादून, नवम्बर 21 -- ड्रीमर्स एजुकेशन हब के एक ही बैच के चार छात्रों को एसएसबी में रिकमंडेशन मिली है। यह बैच 29 सितंबर को शुरू हुआ था। संस्थान के छात्र वंश ने 5 एएफएसबी गुवाहाटी, जिनिशा ने 3 एएफएसबी गांधीनगर, स्नेहा 4 एएफएसबी वाराणसी, हरकरन 1 एएफएसबी देहरादून से रिकमंडेशन मिली है। ड्रीमर्स एजुकेश हब के संस्थापक हरिओम चौधरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए छात्रों और उनके अभिभवकों को बधाई दी है। सह संस्थापिका अंकिता तनेजा ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य बैच भी इसी तरह सफलता प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...