देहरादून, सितम्बर 29 -- राज्य कर मुख्यालय में ड्रिस्ट्रीब्यूर्ट्स एसोसिएशन और जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के लिए सोमवार को जीएसटी 2.0 पर कार्यशाला आयोजित की गई। राज्य कर अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी संशोधनों की जानकारी दी। साथ ही व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। राज्य कर विभाग के विशेष आयुक्त आईएस बृजवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि जीएसटी 2.0 का फायदा आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास कर रहे हैं। व्यापारियों की समस्या के निस्तारण के लिए हर वक्त कर विभाग की टीम मौजूद है। शुरूआत में जो भी परेशानियां आ रही है या फिर किसी तरह की कोई शंका है, उसे भी दूर किया जा रहा है। कार्यशाला में व्यापारियों की ओर से इनपुट टैक्स, ई-वे बिल के साथ ही कंपोजिशन स्कीम को लेकर सवाल पूछे। जिनका राज्य कर के अधिकारियों ने जवाब दिया। ...