सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुरसंड। सरयू हाईस्कूल के खेल मैदान में चल रहे दो बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार का दिन अनुशासन, खेल भावना और उत्साह से भरा रहा। कैडेट्स ने जहां ड्रिल का पूरा अभ्यास किया, वहीं हॉकी और क्विज़ प्रतियोगिता का फाइनल राउंड भी संपन्न हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में सौ मीटर दौड़, 200 मीटर रिले और रस्साकशी का अंतिम मुकाबला हुआ। फायरिंग अभ्यास में कैडेट्स ने सिम्युलेटर के साथ-साथ वास्तविक हथियारों से भी निशाना साधकर कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कैडेट्स का अंतिम चयन किया गया, जो क्लोजिंग सेरेमनी में प्रस्तुतियाँ देंगे। दिनभर आयोजित गतिविधियों का संचालन आईजीबीसी टीम के बीएचएम साजन तमांग, सूबेदार विकाश राय और जीसीआई निधि ने किया। मधुर धुनों पर कैडेट्स ने नृत्य व संगीत के ...