विकासनगर, जून 4 -- माता-पिता को लांघा रोड बाइक से छोड़ने जा रहे एक युवक की बाइक मलूकावाला में सड़क पर खड़ी दूरसंचार कंपनी के ड्रिल मशीन से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि माता-पिता भी घायल हो गए। पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक कबड्डी का खिलाड़ी रह चुका था। वर्तमान में वह निजी कंपनी में काम करता था। जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय मयंक पुत्र सतीश निवासी भीमावाला के माता-पिता हरिद्वार दवा लेने जा रहे हैं। मयंक दोनों को अपनी बाइक से छोड़ने के लिए सुबह करीब पांच बजे लांघा रोड तक जा रहा था। मलूकावाला में एक दूर संचार की कंपनी लाइन बिछा रही है। सड़क पर उन्होंने अपनी ड्रिल मशीन खड़ी की हुई थी। बताया जा...