लखनऊ, नवम्बर 29 -- गोमतीनगर विस्तार थाने में एक कारोबारी ने कोर्ट के आदेश से दो लोगों के खिलाफ 98 लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने ड्रिल मशीन बेचने के नाम पर ठगी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गोमतीनगर विस्तारके एमआई रसल कोर्ट निवासी मो. सलीम ने बताया कि वह एएस ट्रेडर्स फर्म चलाते हैं। दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया के जरिए उनकी मुलाकात चेन्नई के मीननगर एथिपेट निवासी मो. गुलाब से हुई थी। गुलाब ने केरल के रहने वाले सुजाबू पैन एशियन बिल्डर्स के मालिक का परिचयत बताते हुए कहा कि वह एचडीडी ड्रिल मशीन बेच रहे हैं। इस पर मो. सलीम ने मशीन खरीदने की इच्छा जताई। आठ दिसंबर 2023 में मशीन का 1.12 करोड़ में सौदा तय हुआ। अनुबंध के मुताबिक सलीम ने सुजाबू को 98 लाख रुपये पहले ही भुगतान कर दिया। कारोबारी का आरोप है कि बाद में उ...