कानपुर, नवम्बर 29 -- श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी में शनिवार को ड्रिल प्लाटून और बलवा ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने ड्रिल प्लाटून प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बलवा ड्रिल में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर अव्वल रही। 37वीं वाहिनी पीएसी श्याम नगर के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में गठित चयन समिति के अध्यक्ष 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस बी बी चौरसिया, सदस्य 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के सहायक सेनानायक अजय कुमार त्रिपाठी और सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में कानपुर अनुभाग की सभी वाहिनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके चलते ड्रिल प्लाटून प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर और बलवा ड्रिल प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर ने...