शामली, जून 11 -- शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में चल रहे एनसीसी शिविर के नौंवे दिन एनसीसी कैडेटस का ड्रिल कंपीटिशन कराया गया जिसमें डेल्टा कंपनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा बालिका कैडेटस के लिए खो-खो मैच भी कराया गया। शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के नौंवे दिन कैंप के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल सीपी भदौला के निर्देशन में एनसीसी कैडेटस का ड्रिल कंपीटिशन कराया गया जिसमें डेल्टा कंपनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में ले. आशीष कुमार, सूबेदार राघवेन्द्र सिंह, चीफ आफिसर नीरज कुमार, हवलदार कमल रहे। वहीं, इंटर कंपनी वालीवाल मैच बालिका कैडेटस के बीच खो-खो प्रतियोगिता करायी गयी। वहीं, शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...