कोडरमा, फरवरी 20 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच के किसान ड्रिप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल कर सब्जी की खेती कर रहे है। इससे वे ज्यादा सब्जी की फसल उगाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रखंड के मसनोडीह में किसानों ने कई एकड जमीन पर शिमला मिर्च, बैंगन,आलू, मटर और टमाटर जैसी फसलें की खेती आधुनिक तरीके से कर रहे हैं। यहां के किसानों ने ड्रिप सिंचाई, ग्राफ्टेड पौधों और सोलर पंप जैसी तकनीकों से खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान संत कुमार मेहता ने अपनी 10 एकड़ जमीन पर में उन्नत खेती के तहत शिमला मिर्च, बैंगन, आलू और टमाटर जैसी फसलें लगाईं। उन्होंने बताया कि पहले परंपरागत खेती में बहुत मेहनत और पर आय बहुत कम थी। 2021 में जब उन्होंने आत्मा कार्यालय से जुड़कर नई तकनीकों के बारे में सीखा,तो उनकी खेती की तस्वीर ही बदल गई। वहां ड्रिप सिंचाई,सोलर पंप और सरक...