हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पर ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए 1249.48 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया 770 हेक्टेयर में ड्रिप और 1330 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर सिंचाई का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग लघु एवं सीमांत कृषकों को ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर पर 90% तथा अन्य कृषकों को 80% तक अनुदान देगा। पोर्टेबल सिस्टम पर क्रमशः 75% एवं 65% का अनुदान दिया जाएगा। पंजीकरण हेतु किसान www.upmip.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...