शामली, जनवरी 10 -- शाामली। उद्यान विभाग की ड्रिप सिंचाई योजना के तहत चल रही गड़बड़झाले की जांच में विभागीय अधिकारियों एवं अनुबंधित कंपनी के डीलर के बीच मिलीभगत की पुष्टि हुई। जांच में खुलासा हुआ है कि अपात्रों को पात्र दर्शाकर योजना में मिलने वाली सब्सिडी की बंदबाट की गई। पिछड़ा वर्ग के किसानों को अनुसूचित जाति का दर्शाकर ढाई लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक की सब्सिडी दे दी गई। अब इसकी जांच रिपोर्ट मंडल मुख्यालय भेजी गई है। उद्यान विभाग की ड्रिप ऐरिगेशन योजना के तहत वर्ष 2022 की योजना में गड़बड़झाला समने आया था। डीएम केआदेश पर एसडीएम ने जांच की। जांच में पता चला कि जेहरा गांव के किसान जग्गू की जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में है। उसके नाम मात्र 0.03646 हेक्टेयर भूमि दर्ज है, जबकि लाभ देने के लिए उसे अनुसूचित जाति का दर्शाकर 30.000 हेक्टेयर भूमि दि...