अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाने व जल स्तर को कायम रखने के लिए ड्राप मोर क्रॉप योजना किसानों के लिए लाभकारी है। इस योजना के तहत जिले में 845 हेक्टेयर क्षेत्रफल को आच्छादित किया जाएगा। इस विधि से सिंचाई के लिए संयंत्र लगाने पर लघु एवं सीमांत किसानों को कुल लागत का 90 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देय होगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पर ड्राप मोर क्रॉप योजना में ड्रिप इरिगेशन विधि से सिंचाई की जाती है। इसमें 648 हेक्टेयर पोर्टेबल ्प्रिरंकलर, 47 हेक्टेयर मिनी ्प्रिरंकलर व 150 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। सिंचाई के इन संसाधनों पर 2798 रुपए से 100649 रुपए तक अनुदान देय होता है। इस योजना से कम पानी में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। योजना के तहत ्र्रिरप मिनी व माइक्रो सिंचा...