बरेली, अक्टूबर 11 -- वरिष्ठ संवाददाता। मुंबई के बीइंग एसोसिएशन और विंडरमेयर के रंग विनायक रंगमंडल के कलाकारों ने शुक्रवार को विंडरमेयर थिएटर में मीरा सीतारमण के नाटक ऑल दैट मैटर्स की ड्रामाई रीडिंग प्रस्तुत की। इसी के साथ तीन दिवसीय संहिता मंच थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ। फेस्टिवल का उद्घाटन बीइंग एसोसिएशन की रसिका अगाशे ने किया। उन्होंने तीन चयनित कहानियों का संकलन दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बृजेश्वर सिंह को भेंट की। पहले दिन ऑल दैट मैटर्स की रीडिंग में रसिका अगाशे, निर्लेक धुल्ला, प्रियांशु गुप्ता, अजय चौहान, हृदयेश प्रताप सिंह, भूपेंद्र कुमार, मन्नू शर्मा, संजना कपूर और राज सिंह ने अभिनय से दर्शकों की सराहना बटोरी। डॉ. बृजेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार को उजागर ड्रामाटिक एसोसिएशन के नाटक मिथ्यासुर और रविवार को बंगलूरु के क...