एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। समाजवादी पार्टी का एटा विधानसभा का एसआईआर सम्मेलन आसपुर स्थित एमडीओएम वर्ल्ड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में रविवार को हुआ। सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनके और उनके भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर दर्जनों झूठे केस लगाए गए। फिर भी वह झुके नहीं। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष परवेज ज़ुबैरी ने कहा कि ड्राफ्ट सूची आने के बाद लोगों को नोटिस मिलेंगे। उससे घबराए नहीं। चुनाव आयोग ने सुबूत के लिए 13 विकल्प दिए हैं। उसमें से हमें किसी एक विकल्प का प्रयोग कर अपने वोट को कटने नहीं देना है। एटा सांसद देवेश शाक्य ने कहा के लोग इसी तरह एसआईआर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चलाते रहे। तब वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा...