लखनऊ, जनवरी 6 -- यूपी में एसआईआर के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें बड़ी संख्या में वोटरों की छंटनी हुई है। जिनके नाम कटे हैं उनमें ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी जो या तो दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो गए हैं, या फिर लापता है। बीएलओ जब मौके पर पहुंचे थे तब भी कई मतदाता मौजूद नहीं मिले थे। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया हैं। हालांकि अभी फाइनल वोटर लिस्ट जारी नहीं हुई है। 12 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। इससे पहले आपको चेक करना होगा कि आपका नाम कटा है या नहीं। नाम चेक करने की प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बताएंगे।तीन ऑप्शनों से चेक कर सकते हैं अपना नाम वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की वेबस...