मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन सभागार में बुधवार को यू-डायस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में यू-डायस के अंतर्गत सितंबर माह में ड्रापबाक्स में प्रदर्शित होने वाले प्रारंभिक स्तर के 56161 छात्र-छात्राओं की गूगलशीट तैयार कर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,सहायक अध्यापकों से उनके अभिभावकों से संपर्क किया गया। जिसमें 31158 छात्रों का चिन्हांकन कर उन्हें संबंधित विद्यालयों के माध्यम से यू-डायस,पोर्टल पर इंपोर्ट कराया गया। वर्तमान में अवशेष कक्षा एक से 12वीं के कुल 39678 छात्र-छात्राओं,कक्षा 1-8वीं उत्तीर्ण 27727 छात्रों को इंपोर्ट करने के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। सीडीओ ने एसआरजी,एआरपी,नोडल संकुल शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय का आवंटन करते...