लखनऊ, जुलाई 19 -- छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जाते उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। ऐसे बच्चों के लिए एक अगस्त से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराने के साथ ही उन्हें नौ महीने का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। आयु के अनुसार उन्हें कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा। ऐसे बच्चे जो कभी स्कूल नहीं गए या फिर वह बच्चे जो पहले विद्यालय जाते थे लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी उन्हें शिक्षित बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के निर्देश पर यह नौ महीने का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक इन्हें प्रशिक्षण देंगे। ऐसे विद्यालय जहां पर पांच या उससे अधिक ड्राप आउट बच्चे हैं, वहां पर विद्यालय प...