हमीरपुर, नवम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। सर्दियों का मौसम आते ही ड्राई फ्रूड्स में बादाम, गरी व किशमिश के दामों में उछाल आया है। चिरौंजी व मखाना के दाम घटे हैं। जिससे नियमित रूप से ड्राई फ्रूड्स का सेवन करने वालों बजट में कुछ असर पड़ा है। अगस्त-सितंबर माह में जहां बादाम 760 रुपये बिक रहा था। अब इसके दामों में उछाल आने से यह 800 से 850 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है। इसी प्रकार से गरी पूर्व में 300 रुपये प्रति किग्रा बिक रही थी अब बढ़कर 400 रुपये पर पहुंच गई। किशमिश पूर्व में 380 रुपये प्रति किग्रा बिक रही थी जो अब बढ़कर 480 रुपये पर पहुंच गई है। इसी प्रकार से अखरोट 50 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1080 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है। जबकि काजू पूर्व की भांति 960 से 1200 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। छुहारा के दाम भी यथावत 360 रुपये प्रत...