नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली के त्योहार में लोग एक दूसरे को मेवे भी देते और लेते हैं। मेवे लंबे समय तक स्टोर किए जा सकते हैं लेकिन इन्हें बीच में देखना जरूरी है। वरना काजू, बादाम, छुआरे में कीड़े घुस जाते हैं। फिर ये कीड़े आसानी से नहीं निकलते और महंगे मेवे फेंकने पड़ते हैं। अगर आपके ड्राई फ्रूट्स में भी कीड़े लग गए हैं, तो उन्हें फेंकने के बजाय कुछ तरीकों से निकालने की कोशिश करें। इन तरीकों से कीड़े निकल जाएंगे और मेवे खाने लायक हो जाएंगे। धूप में रखें सबसे पहला तरीका है कि आपको मेवे को धूप दिखानी है। धूप की गर्मी से कीड़े निकलकर भागते हैं। सर्दी में सुबह की धूप में ड्राई फ्रूट्स कपड़े पर फैलाकर डालें और 2-3 घंटे फैले रहने दें।नीम की पत्तियां धूप में नहीं डाल पा रहे हैं, तो ड्राई फ्रूट्स के डिब्बे में नीम की पत्तियां रख दें। डिब्बे के...