अररिया, अप्रैल 26 -- अररिया। कश्मीर से आने वाले ड्राई फ्रूट्स का अररिया बाजार पर असर दिख रहा है। पड़ताल से पता चलता है कि न तो आवक कम हुई है और न रेट में कोई वृद्धि हुई है। शहर के चांदनी चौक पर सब और अन्य फलों का बड़ा मार्केट है। कई व्यापारी बड़े स्तर पर कारोबार करते हैं। पूछने पर फल विक्रेताओं ने बताया कि मुख्य रूप से सेब ही कश्मीर से आता है। वे लोग आढ़त वालों से खरीद कर व्यापार करते हैं। बताया कि बादाम, अंजीर, खुबानी, अखरोट आदि ड्राई फ्रूट्स भी कश्मीर के उत्पाद हैं। मौलवी टोला में किराना और ड्राई फ्रूट्स का बड़ा कारोबार करने शाहबाज अहमद ने कहा कि सीधे कश्मीर से कई भी व्यापारी अररिया में ड्राई फ्रूट्स नहीं मांगता। छोटे व्यापारी कटिहार और गुलाब बाग से मंगवाते हैं। कुछ का व्यापार दिल्ली से भी चलता है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में आतंकी हमले के ...