बुलंदशहर, जुलाई 3 -- कैंटर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रोड साइड में खड़े दूसरे कैंटर में टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। मृतक के पिता ने कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद बांदा के थाना अतरा के गांव ऐन्ववारा निवासी चुन्नीलाल पुत्र दरवारी ने कोतवाली देहात में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 जून को कैंटर में सवार होकर जिला हिसार स्थित भट्ठे से काम करके अपने घर बांदा जा रहे थे। जैसे ही कैंटर कोतवाली देहात के गांव दोस्तपुर के पुल के पास पहुंचा तो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रोड साइड खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उसके पुत्र श्याम बाबू की मौत हो गई। पुलिस ने चुन्नी लाल की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ता...