नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Diwali Rangoli Design: दिवाली के मौके पर घर में रंगोली की सजावट सुंदर दिखती है। लेकिन जरूरी नहीं कि घर में पर्याप्त जगह हो जहां पर रंगोली बना सकें। ऐसे में आप मेन डोर, ड्राईंग रूम और पूजा घर की दीवारों के कोनों पर सुंदर बॉर्डर वाली रंगोली डिजाइन तैयार करें। जो ना केवल ब्यूटीफुल दिखेगी बल्कि आपके मंदिर से लेकर घर के कोने को सजाने में भी मदद करेगी। सेव कर लें ये बॉर्डर वाली रंगोली डिजाइन। घर के जिस हिस्से में रंगोली बनाने का सोच रही हैं वहां पर ये दीवार के कोने में बॉर्डर वाली डिजाइन को सजा लें। फूल के साथ रंगों का इस्तेमाल किया गया है और सुंदर रंगोली बनकर तैयार हो गई है। दीवार के कोने में बनी रंगोली की डिजाइन आसानी से खराब नहीं होती क्योंकि यहां पर जल्दी किसी का पैर नहीं पड़ता। खासतौर पर घर में अगर छोटे बच्चे हैं त...