लखनऊ, सितम्बर 30 -- ड्राइविंग सीखने के लिए महिलाओं को मोटर स्कूल संचालक फीस में 25 फीसदी की छूट देंगे। मिशन शक्ति के तहत यह सुविधा अक्तूबर तक मिलेगी। इस दौरान पांच दिन तक सिमुलेटर पर फ्री भी सिखाएंगे। यह जानकारी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में मिशन शक्ति के तहत मोटर स्कूल के संचालकों के साथ हुई बैठक में लिया गया। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को घर से पिक एंड ड्रॉप की फ्री सुविधा भी मिलेगी। बताया कि रजिस्टर्ड मोटर स्कूल से ड्राइविंग सीखने के बाद लाइसेंस बनने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वाहन चलाने से पहले नियमों की जानकारी और अनुशासन बेहद जरूरी है। कहा कि बैठक के दौरान मोटर स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई कि बिना प्रशिक्षण पूरा कराएं प्र...