वरीय संवाददाता, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर सहित बिहार के सभी जगहों में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। मार्च से लागू होंगे नए नियम ड्राइविंग लाइसेंस पाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अगले माह से सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर परीक्षा देना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है। फिलहाल, यह सुविधा पटना और औरंगाबाद में लागू है। लेकिन अब 36 जिलों में इसे लागू करने की योजना है। इधर, मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक बनकर तैयार है। लेकिन बियाडा से जमीन संबंधित विवाद को लेकर उक्त जगह को बियाडा ने सील कर दिया है। अब परिवहन विभाग के पदाधिकारी उसे खुलवाने को लेकर पत्राचार करने की कवायद शुरू कर दी है। मालूम ह...