देवघर, जून 18 -- देवघर। नगर के सत्संग चौक के पास मंगलवार वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पिस्तौल दिखा दी और मौके से फरार हो गया। यह घटना मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे की है, जब पूरे शहर में यातायात पुलिस की ओर से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में सत्संग चौक के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। युवक ने बाइक रोकी। पुलिसकर्मी ने उससे पूछा कि हेलमेट क्यों नहीं पहना है तो बताया कि घर पास में ही है। उसके बाद लाइसेंस दिखाओ तो बदमाश ने अचानक अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर पुलिस को दिखा दी...