पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब वह दिन दूर नहीं है, जब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मशीन परीक्षा लेगी। पूर्णिया में परिवहन विभाग के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर लगे ऑटोमेशन मशीन परिवहन विभाग को हैण्डओवर कर दिया गया है। महज चंद दिनों में यहां मशीन के परीक्षण के बाद डीएल बनने लगेगा। हालांकि इन्टरनेट चालू नहीं होने से इस मशीन से चालकों की दक्षता की परीक्षा की शुरूआत की तारीख का निर्धारण नहीं हो सका है। पिछले दिनों ट्रैक पर मशीन से परीक्षण का ट्रायल सफल रहा था। जिसके बाद कंपनी ने विभाग को ऑटोमेशन मशीन सेट सौंप दिया। सूबे के चार जिलों पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया में अभी यह व्यवस्था लागू की गई है। -: अब कुशल चालक ही पा सकेंगे डीएल: -ऑटोमेशन से चालकों के परीक्षण होने से अकुशल एवं कम दक्ष चालकों को ड्राइविंग लाइसे...