भदोही, अक्टूबर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। परिवहन विभाग की ओर से नई कवायद शुरू की जा रही है। डीएल के बाद अब आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) भी स्मार्ट होगा। इसमें आवेदकों को दो सौ रुपये फीस देना होगा। इसके बाद उन्हें पेपर के बजाय कार्ड के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसमें लगी चिप में वाहन संबंधित पूरा ब्योरा होगा। परिवहन विभाग की तरफ से शुरू होने वाली इस व्यवस्था से खराब होने या फटने की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं, फर्जीवाड़ा होने की शिकायतें भी रुक जाएंगी। विभाग ने स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में कुल चार से पांच लाख दुपहिया-चार पहिया और भारी वाहन हैं। अभी तक सभी के पास कागज वाली आरसी ही है। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि स्मार्ट आरसी दो भागों में होगी। पहले भाग में वाहन एवं वाहन मालिक का ब्योरा होगा। द...