खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि परिवहन विभाग से भेजे गए ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाक से आवेदकों के घर के पते नहीं पहंुचने में लंबा समय लग रहा है। जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। स्थिति यह है कि किसी का एक साल तो किसी का इससे अधिक समय पहले डाक से भेजे गए डीएल व आरसी आवेदकों को नहीं मिला है। यहां तक कि सेकेंड कॉपी के लिए भी लंबे समय से इंतजार बताया जाता है। दरअसल साल 2019 से परिवहन विभाग द्वारा डीएल व आरसी को डाक के माध्यम से स्पीडपोस्ट कर आवेदकों के पते पर भेजने की व्यवस्था हुई है। ऐसे में आवेदकों को घर पर ही कार्ड पहंुचता है। पर, डाक विभाग की लापरवाही कहें या मनमानी वर्तमान में बड़ी संख्या में आवेदकों के पास नहीं पहंुचने की समस्या सामने आई है। यहां तक कि डाक विभाग की ट्रैकिंग सिस्टम पर भी कागजात ट्रेस...