मेरठ, अक्टूबर 9 -- मेरठ। संभागीय परिवहन विभाग महिलाओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष कैंप का बुधवार को ड्राइविंग माय ड्रीम्स मेगा इवेंट का आयोजन किया। कैंप में 85 से ज्यादा बालिकाएं, महिलाएं डीएल बनवाने पहुंची। इन महिलाओं में 65 महिलाओं ने आवेदन कर परीक्षा देकर डीएल बनवाएं। आरटीओ अनीता सिंह, एआरटीओ राजेश कर्दम समेत अन्य परिवहन के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कैंप का आयोजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं, महिलाओं का डीएल बनवाकर सुरक्षा एवं स्वावलंबी बनाना है। आईटीआई परिसर साकेत परिवहन कार्यालय में सुबह से डीएल बनवाने के लिए महिलाएं पहुंचनी शुरु हो गई थी। इन सभी महिलाओं का डीएल के लिए ऑन लाइन आवेदन कराया। जिन महिलाओं ने परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की उनकी परीक्षा कराई गई। अन्य महिलाओं को वाहन चलाने के लिए न...