फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। आरटीओ अप्रूव्ड मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में चालकों को दक्ष किए जाने को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें सेंसर युक्त ट्रैक पर छोटे व बड़े वाहनों को चलाकर ट्रेनिंग लेने वाले दक्ष हो सकेंगे। इतना ही नहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेनिंग स्कूल में प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे जिससे चालक आत्म विश्वास के साथ वाहनों को चला सकेंगे। भिटौरा रोड पर जल्द ही आधुनिक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की सौगात जिले के निवासियों को मिलने जा रही है। जहो लोगों को बेहतर, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ड्राइविंग सीखने का मौका मिलेगा। इस ट्रेनिंग स्कूल में आधुनिक वाहन, प्रशिक्षित प्रशिक्षक और यातायात नियमों की जानकारी के साथ लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे। जिससे आसानी से लाइसेंस बनवाए जाने के अलावा आत्मविश्वास के साथ वाहनों का...