भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी स्थित बस अड्डे के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट्स को गुरुवार की सुबह करीब सात बजे असामाजिक तत्त्वों ने तोड़ने का प्रयास किया था। इस मामले की जांच शुक्रवार को शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ युवक आए और जबरन जेब्रा क्रॉसिंग के लिए लगाए पाइप को तोड़ने का प्रयास किया है। जब पाइप नहीं टूटा तो वहां से फरार हो गए। दरअसल 65 लाख रुपये से टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है। डीटीओ ने हाल में ही 20 लाख रुपये से बाउंड्री बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। दरअसल शाम ढलने के बाद सरकारी बस अड्डे में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। इस मामले की शिकायत कई बार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों...