भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। तिलकामांझी बस अड्डे में बन रहे ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक को गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज से एक युवक को बाइक चलाते देखा गया है। घटना की शिकायत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस में करने की बात एमवीआई एसएन मिश्रा ने कही है। 65 लाख रुपये से टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है। डीटीओ ने हाल ही में 20 लाख रुपये से बाउंड्री बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। दरअसल, शाम ढलने के बाद सरकारी बस अड्डे में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...