बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। ट्रेन चलाते समय 135 लोको पायलट मोबाइल फोन पर बात करते पाए गए हैं। इनमें से कई के रेलवे ने चार्जशीट थमाई है। इसके अलावा 24 लोको पायलट के यात्रा पास एक साल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कई लोको पायलट के खिलाफ जांच चल रही है। रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलट की अब नियमित सीडीआर जांच शुरू कर दी है। अगस्त में रेल बोर्ड से आदेश हुए कि ट्रेन चलाते समय लोको पायलट मोबाइल फोन बात करते हैं। इसलिए सभी लोको लॉबी में ड्यूटी जाने वाले ड्राइवरों की सीडीआर चेक की जाए। बरेली, मुरादाबाद, रोजा, चंदौसी, देहरादून और हापुड़ में लोको लॉबी है। यहां मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और गुड्स ट्रेनों के 600 से अधिक ड्राइवर हैं। ऑपरेटिंग विभाग की ओर से लोको पायलट की कॉल डिटेल चेक कराई गई तो 135 ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात करते मिले। जांच में पता चला कि फोन ...