मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज (5.0) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को राजीव गांधी महाविद्यालय में ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ड्राइविंग के क्षेत्र में महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना था, जिससे उन्हें यातायात के लिए पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना होगा। बल्कि उनमें नवीन जीवन कौशल का विकास होगा। कार्यक्रम में आरटीओ सुहेल अहमद ने बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। बताया गया ड्राइविंग हर महिला को आनी चाहिए। यह आत्मनिर्भरता और सफलता के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस को युवतियां घर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की फीस 350 रुपये है। लर्निंग लाइस...