सहारनपुर, मार्च 9 -- देवबंद श्री रामकृष्ण कैंसर अस्पताल की चेयरमैन साध्वी भगिनी आशु की कार का पीछा कर रहे युवकों द्वारा की जा रही अभद्रता का विरोध कने पर उनके ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया। साध्वी ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। साध्वी भगिनी आशु ने बताया कि वह शुक्रवार को वह अपनी माता को दवाई दिलाने मेरठ गई थी। कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि देर शाम लौटते समय रोहाना टोल प्लाजा से एक कार में सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। आरोप है कि उक्त कार युवकों ने अपनी कार उनकी कार के बराबर में लोकर उनके ड्राइवर रोबिन के साथ अभद्रता की। टीचर कालोनी के गेट के बाहर रोबिन ने जब कार रोककर पीछा कर रहे युवकों से अभद्रता करने का विरोध जताया। तभी उक्त युवकों ने ड्राइवर रोबिन के साथ मारपीट कर कार की चॉबी औ...