कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में बिहार पुलिस के चालक सिपाही पद पर बहाली की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा कदम उठाए हैं। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी के आदेश पर 10 दिसंबर 2025 को आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 26 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह परीक्षा 10 दिसंबर को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी, जबकि निषेधाज्ञा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के अनावश्यक रूप से एकत्र होने, किसी तरह का मजमा लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही तय समय तक सभी दुकानें बंद रखने के निर्दे...