गिरडीह, अक्टूबर 5 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां हाट मैदान में शनिवार को आल ड्राइवर कल्याण संघ की ओर से सम्मान समारोह सह जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गावां बाजार में जागरुकता रैली निकालकर की गई। इस दौरान प्रखंड के सभी पदाधिकारी और ड्राइवर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ड्राइवर दिवस, ड्राइवर हेल्पर बोर्ड और ड्राइवर आयोग गठन की मांग की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि ड्राइवर के साथ अक्सर अन्याय होता है। जब किसी ड्राइवर की मौत हो जाती है तो कोई सुध तक नहीं लेता है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रदेश सचिव दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, कोषाध्यक्ष कैलाश यादव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राम, संजय यादव समेत...