पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर विकास कुमार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के जोल्हाबीघा गांव निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी, पिपराटांड थाना क्षेत्र के गुड़गांव गांव निवासी मोहम्मद हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम एवं मोहम्मद इमाम आलम उर्फ कारू के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन, 800 नगद, स्विफ्ट डिजायर कार की चाबी व एक फोल्डेड चाकू बरामद किया गया है। इस मामले के एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 24 अप्रैल को रांची के काठी टांड़ से 3500 रुपये में स्विफ्ट डिजायर कार बुक कर सभी आरोपी पां...