गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- चिलुआताल इलाके में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर Rs.9.70 लाख बरामद किए गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिलुआताल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई 9.70 लाख रुपये की कथित लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि लूट की कोई वारदात नहीं हुई थी, बल्कि ड्राइवर ने रुपये हड़पने की नीयत से अपने साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। चिलुआताल पुलिस ने ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पूरे 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के फरेंदा निवासी कम्पाइन कारोबारी आशीष चौधरी ने अपने ड्राइवर टुन्नू प्रजापति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाके से रुपये लाने को कहा था। देर रात चियुटहा पुल के पास ड्राइवर ने दावा किया कि चार अज्ञात बद...