मेरठ, अगस्त 7 -- मेरठ/सरधना। मुजफ्फरनगर के कारोबारी अंशुल सिंघल की हत्या का मेरठ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कारोबारी की हत्या कर 7.50 लाख रुपये की नकदी समेत चेन-अंगूठी लूट ली थी। इसके बाद आरोपी चालक ने खुद को चाकू मारकर घायल दिखाया और ड्रामा रच दिया था। पुलिस ने चालक और उसके साथी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों को पैर में गोली लगी है। मुजफ्फरनगर की बचन सिंह कॉलोनी निवासी कारोबारी अंशुल सिंघल अपनी बोलेनो कार में चालक सावन निवासी सीमली थाना शाहपुर के साथ मंगलवार शाम करीब सात बजे मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद जाने के लिए निकले थे। मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर चाकू से गोदकर अंशुल की हत्या कर दी गई थी। सावन भी घायल हालत में पुलिस को मिला था। सावन से पूछताछ तो खुलासा हुआ कि उनसे ही अपने दोस...