फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद। एक ड्राइवर अपने मालिक से मोबाइल फोन लेकर चुपके से उनके बैंक खाते से एक लाख छह हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बुधवार को ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चावला कॉलोनी निवासी जयवीर सिंह ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। कुछ अरसे पहले उन्होंने अपने यहां पर लव सिंह तोमर नामक ड्राइवर को रखा था। एक माह काम करने के बाद वह नौकरी छोड़कर चला गया था। आरोप है कि आरोपी ड्राइवर ने 24 अप्रैल को चार्जिंग पर लग रहे मोबाइल फोन को लेकर एक लाख छह हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिए थे। पीड़ित को बाद में बैंक खाते से नकदी निकलने का पता चला था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी थी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...