पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला ऑटो- टोटो संघ के तत्वाधान में ड्राइवर दिवस मनाया गया। संघ के अध्यक्ष मो जहांगीर आलम ने चालकों को ट्रैफिक नियमों का संकल्प दिलाया। उन्होंने शहर के सभी मुख्य चौराहों से 15 मीटर की दूरी पर पैसेंजर को गाड़ियों में बैठाने एवं उतारने की अपील चालकों से की। साथ ही ड्राइवर के अलावा अन्य सहयोगियों को ऑटो एवं टोटो पर नहीं बैठाने का आग्रह किया। जाम की समस्या से निजात के लिए बायें भाग सड़क के नीचे वाहनों को खड़ा कर पैसेंजर को चढ़ाने एवं उतारने की सलाह दी। उन्होंने जगह- जगह चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की जिला प्रशासन से मांग की। इस अवसर पर संघ के महामंत्री शिवशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, विनोद चौधरी एवं परवेज आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...