कन्नौज, जुलाई 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी और अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पूर्वी बाईपास, पश्चिमी बाईपास और सौरिख रोड पर टेंपो चालकों को निशाना बनाकर दबंग खुलेआम धनउगाही कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सौरिख रोड पर एक दबंग टेंपो चालकों से जबरन वसूली करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में दबंग ऑटो सवारियों को जबरन उतारकर ई-रिक्शा में बैठाने और टेंपो चालक की थप्पड़ों से पिटाई करते हुए दिख रहा है। बताया जाता है कि यह दबंग रोजाना गुंडई करता है और पुलिस-कानून से बेखौफ होकर अपना रौब जमाता है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय टेंपो चालकों का कहना है कि यह वसूली लंबे समय से चल रही है। दबंग आए दिन चालकों को धमकाते हैं और पैसे न देने पर मारपीट कर...