जहानाबाद, नवम्बर 30 -- हाथ - पैर बंधे हालत में ड्राइवर को मांदिल के समीप खलिहान में फेंका नगर थाना के बभना पशु मेला के समीप लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम 12 बजे के करीब रात में लूट की हुई घटना, हो रही छापामारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद - अरवल रोड में बभना पशु मेला के समीप शनिवार की रात करीब 12 बजे हथियारबंद लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लाखों रुपए मूल्य के लोहे के स्क्रैप लदे एक ट्रक को अगवा कर लिया। अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर सेराज अंसारी को परस विगहा थाना क्षेत्र के मांदिल गांव के समीप हाथ - पैर बांधकर खलिहान के पास छोड़ दिया। रविवार की सुबह किसी तरह उक्त ट्रक ड्राइवर परस विगहा थाने में जाकर इसकी सूचना दी और फिर नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। इस संबंध में झारखंड के हजारीबाग जिला के बरकट्ठा ग...