कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के समीप गुरुवार दोपहर बेखौफ बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर विक्रम पर सवार होकर वह सभी भाग निकले। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चरवा थाना क्षेत्र के भाऊ का पुरवा (काजू) गांव का मनोज कुमार यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है। गुरुवार को वह ट्रक पर एफसीआई का राशन लोड करके मनौरी गया था। राशन खाली कर वापस लौटते समय दोपहर के वक्त नेवारी गांव के पास सड़क किनारे खड़े विक्रम पर सवार बदमाशों ने बेवजह उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर ट्रक लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी ट्रक छोड़ विक्रम पर सवार होकर नेवारी की तरफ भाग गए। इस संबंध में करारी इंस्...