नई दिल्ली, जुलाई 14 -- तमिलनाडु से एक डराने वाले मामला सामने आया है। खबर है कि यहां एक ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। हालांकि, हादसे के वक्त बस में कोई भी यात्री नहीं था। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अरुमबक्कम से गुजर रही MTC बस के ड्राइवर वेलुमणि की हार्ट अटैक आ गया। उनकी उम्र 58 साल बताई जा रही है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्होंने बस से नियंत्रण खो दिया और स्टीयरिंग व्हील पर गिर गए। इसके चलते बस गुजर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग शशिकुमार को रौंदते हुए निकल गई। इसके अलावा बस 3 कारों से भी टकराई। वेलुमणि 70सी रूट पर कोयमबेडु से तंबाराम के बीच बस चला रहे थे। हादसा होने तुरंत ब...