मधुबनी, जुलाई 1 -- झंझारपुर , निज संवाददाता। डॉक्टर के बेटे के अपहरण का प्रयास ड्राइवर राजू कामत की सूझबूझ से विफल हो गया। घटना डीएवी स्कूल के मुख्य गेट के पास हुई। ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने जैसे ही कार्तिक को कार से उतारकर स्कूल गेट के पास छोड़ा, तीन नकाबपोश अपराधियों ने झपट्टा मारकर उसे कब्जा में लेने का प्रयास किया। उसने तुरंत बदमाशों के चंगुल से कार्तिक को छुड़ाते हुए उसे स्कूल की ओर भागने को कहा। इस दौरान कार्तिक के एक हाथ में हल्की चोट आई। जब कार्तिक स्कूल की ओर भागा तो अपराधियों ने राजू कामत पर हमला कर दिया और से पीटने लगे। जैसे ही लोग जुटने लगे, तीनों बोलेरो में बैठकर भाग गए। इसके बाद राजू ने कार्तिक को वापस घर पहुंचाया और डॉ. सत्यदेव को घटना की जानकारी दी। स्कूल के बाहर चिकित्सक पुत्र के अपहरण की कोशिश से दहशत लोग सोमवार की सुबह...