अलीगढ़, सितम्बर 16 -- पिसावा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव अन्दोस में एक कार ड्राइवर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के अनुसार हरेंद्र सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र उदयवीर सिंह एक विद्यालय की गाड़ी पर ड्राइवर थे। रविवार को छुट्टी के दिन वह अपने घर पर थे। आरोप है कि उसी दौरान गांव के लोकेश से गाड़ी हटाने को लेकर गाली गलौच व मारपीट हो गई। उसके बाद लोकेश ने गांव की डेयरी जिस पर वह मुनीम है पहुंचकर घटना से डेयरी संचालक श्यामवीर सिंह को अवगत कराया और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भी आ गए और हरेंद्र को पकड़कर पुलिस की गाड़ी में डालने लगे। हरेंद्र का गिरेवान पकड़ने के चलते वह बेहोश हो गया ...