काशीपुर, जुलाई 19 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी राहुल (32) पुत्र सूरज पाल निजी वाहन चालक था। परिजनों के मुताबिक शनिवार की सुबह पन्नू फार्म से एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया। सुबह लगभग साढ़े सात बजे उसके भाई संजय के पास पन्नू फार्म से फोन आया कि राहुल की अचानक तबीयत खराब हो गई है। संजय ने बताया कि जब वह लोग पहुंचे तो उसका भाई राहुल फार्म हाउस में ही एक सोफे पर अचेत अवस्था में पड़ा था। उसे कार से मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब परिवार के लोग उसका शव लेक...